C1 श्रेणी वियतनाम वीजा सभी पर्यटकों को दिया जाता हैं. यदि आप भ्रमण के लिए वियतनाम आ रहे हें तो आपको इस वीजा कि आवश्यकता होगी.
C1 श्रेणी वीजा काफी प्रसिद्द है, इसे प्राप्त करना, इसका नवीनीकरण और इसकी अवधि का विस्तार करना काफी सरल और सुलभ है क्यूंकि कई ट्रावेल एजेंट और बुकिंग कार्यलय यह सेवा प्रदान करते हें.
आप अपने देश में स्थित या निकटतम वियतनामी दूतावास या राजभवन में भ्रमण हेतु यह पर्यटन वीजा का आवेदन कर सकते हें. आप हमें भी आगमन पश्चात हवाई अड्डे पर प्राप्त होने वाले इस वीजा के लिए पूर्व स्वीकृति पत्र कि व्यवस्था के लिए अपना आवेदन भेज सकते हें. (इस वीजा को आप सिर्फ नोई बाई हवाई अड्डा हनोई शहर, तान सोन न्हात हवाई अड्डा हो ची मिन्ह शहर जिसे साईंगोन भी कहा जाता है और दनांग हवाई अड्डा दनांग शहर में ही आगमन पश्चात प्राप्त कर सकते हें.)
कृपया ध्यान दे कि हम आपके लिए आगमन पश्चात सिर्फ हवाई अड्डे पर प्राप्त होने वाले वीजा के लिए पूर्व स्वीकृति पत्र कि व्यवस्था ही कर सकते हें.
यदि आप अपनी वियतनाम यात्रा के दौरान अपने वीजा का नवीनीकरण या उसकी अवधि बढ़वाना चाहते हें तो आप हमें info@vietnam.net.in पर ईमेल लिख कर इस बारे में हमसे परामर्श ले सकते हें.